Skip to main content
तैत्तरियोपनिषद शिक्षावल्ली - - चयनित / चुनिंदा श्लोक
यह कुछ चुनिंदा श्लोक हैं जो अध्ययन करते हुए फेसबुक पर मैने बना कर प्रदर्शित किये; इनमें उपनिषद का मुख्य स्रोत, जिस ग्रंथ - किताब से लिये हैं वह भी क्रेडीटेड है
तैत्तरियोपनिषद के ३ अध्याय हैं : पहला शिक्शाध्याय ब्रह्मज्ञानोपयोगी नही है; परंतु चित्त के एकाग्रता के लिये अत्यंत उपयोगी उपासना चिन्हित करता है; और उपासना विद्या ग्रहण करने का अंतरंग साधन है, इसलिये महत्वपूर्ण है. और एकाग्र चित्त ब्रह्मज्ञान के लिये आवश्यक है ही
Comments
Post a Comment